Breaking News

108 वर्षीय वयोवृद्ध महिला को सम्मानित कर भावुक हुए बृजेश पाठक

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि हमारे वरिष्ठजन अपार अनुभवों के भंडार होते हैं, जो हमें प्रतिकूल परिस्थितियों में अपने अनुभवों से सही मार्ग दिखाते हैं। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि मेरे शरीर में जब तक प्राण हैं तब तक मैं आप सभी वरिष्ठजनों की सेवा में सदैव तत्पर रहूँगा।

बृजेश पाठक

ये बात उन्होंने वरिष्ठ जन हितार्थ समर्पित वरिष्ठ नागरिक महासमिति, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित “प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन 2023” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होने ग्राम बलरामपुर, जनपद आजमगढ़ से आई 108 वर्षीय माता समदेई धर्मपत्नी स्व गजाधर को सम्मानित भी किया।

सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

बृजेश पाठक ने कहा कि उन्हें सम्मानित कर उनके ममतामयी सानिध्य व आशीर्वाद से अभिसिंचित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वयोवृद्ध माता जी के साथ ममतामयी सुखद व आनंदमय क्षण को शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...