सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 4जी सेवाओं की तैयारी शुरू कर दी है. आत्मनिर्भर भारत के तहत बीएसएनएल उपकरण लगाने के लिए घरेलू कंपनियों को तरजीह देगी. बीएसएनएल जल्दी 4 जी सेवाओं की शुरुआत करेगी. और 4त्र उपकरण लगाने के लिए कंपनी ने टेंडर जारी किया है.
बीएसएनएल ने 57,000 साइट लगाने के लिए टेंडर जारी किया है. टेंडर की कुल कीमत 7,500 करोड़ है. टेंडर में घरेलू कंपनियां ही भाग ले सकें इसके लिए कंपनी ने कड़ी शर्ते रखी हैं.
टेंडर में हिस्सा लेने वाली कंपनी का पिछले 3 साल का टर्नओवर 2500 करोड़ होना चाहिए. इसके लिए कंपनी ने घरेलू कंपनियों से प्रूफ ऑफ कंसेप्ट देने के लिए कहा है. भारत में रजिस्टर्ड कंपनियां ही इसमें भाग ले सकेंगी.