चार आरोपियों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की
औरैया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ दबंग एक महिला को पीट रहे है और कुछ लोग उसका मकान गिरा रहे है।
यह वीडियो वायरल होने पर हड़कम्प मच गया और पुलिस भी सकते में आ गई। पुलिस ने महिला की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को टीम गठित कर दी है।
औरैया में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ दबंग एक महिला को पीट रहे है और कुछ लोग उसका मकान गिरा रहे है।
👉सोमवार से चलेगा एचडब्ल्यूसी पर टीबी संबंधी सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए विशेष अभियान
इस घटना से सम्बंधित तीन अलग अलग वीडियो वायरल हो रहे है जिसमे साफ दिख रहा है की महिला को दबंग मारपीट कर उसका मकान गिरा रहे है। यह वीडियो वायरल होने पर हड़कम्प मचा है।
पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो वीडियो अजीतमल के शिवाजी नगर का निकला। एसपी चारु निगम ने सीओ को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए। इधर पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने धीरेंद्र, जितेंद्र संजय व साहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
👉सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया ये आदेश, दिल्ली सरकार को मिला अधिकारियों के तबादले और तैनाती से जुड़ा हक
थाना अजीतमल क्षेत्र के अन्तर्गत परिवारिक विवाद को लेकर हुई कहासुनी जिसमें तहरीर के आधार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित की गयी है । जिसके संबन्ध में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गयी बाइट । pic.twitter.com/0fVNmaQttZ
— Auraiya Police (@auraiyapolice) May 12, 2023
एसपी चारु निगम ने बताया कि आरोपी परिवार के ही बताये जा रहे है। गिरफ्तारी करने को टीम गठित कर दी गई है। आरोपियों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन