भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम सामने आते ही जो एक शब्द जेहन में आता है, वो है यॉर्कर (Yorker)। छोटे से गेंदबाजी एक्शन से फेंकी गई उनकी खतरनाक यॉर्कर अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के पांव उखाड़ देती है। जसप्रीत बुमराह के बारे में तो यहां तक प्रसिद्ध है कि उनकी ही टीम का कोई भी साथी नेट प्रैक्टिस के दौरान उनका सामना नहीं करना चाहता। मगर अब जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। व ये खुलासा किसी व ने नहीं, बल्कि खुद जसप्रीत बुमराह ने ही किया है।
भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी के मुख्य हथियार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते हैं। वही मुंबई इंडियंस जिसके नाम आईपीएल (IPL) में सर्वाधिक चार खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी है। खास बात ये है कि मुंबई को ये खिताब दिलाने में जसप्रीत बुमराह व श्रीलंकाई महान गेंदबाज लसित मलिंगा (Lasith Malinga) की गेंदबाजी का अहम सहयोग है। बुमराह की यॉर्कर के बारे में जब भी बात होती है तो ये बात जरूर सामने आती है कि उनकी यॉर्कर फेंकने की काबिलियत में मलिंगा का अहम सहयोग है। मगर अब बुमराह ने खुद ही इस बात को मानने से इन्कार कर दिया है।