Breaking News

रणजी ट्रॉफी में दिल्ली व पंजाब के बीच हुए मैच में 23 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में शुक्रवार से प्रारम्भ हुए दिल्ली व पंजाब (Delhi vs Punjab) के मुकाबले में बड़ा टकराव हो गया है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल चुके पंजाब के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बावजूद मैदान छोड़ने से मना कर दिया। चौथे दौर का यह मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है। इस दौरान पंजाब के बल्लेबाज शुभमन गिल को अंपायर ने विकेट के पीछे आउट करार दिया। हालांकि इसके बाद भी गिल अपनी स्थान से नहीं हिले व मैदान छोड़कर नहीं गए। इसके तुरंत बाद अंपायर ने अपना फैसला बदल दिया। अंपायर के ऐसा करते ही दिल्ली के गेंदबाजों ने गेंदबाजी करने से मना कर दिया।

आखिरकार 23 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल
नीतीश राणा (Nitish Rana) की अगुआई वाली दिल्ली (Delhi) की टीम मैदान छोड़कर जाने लगी। कैप्टन नीतीश राणा ने आरोप लगाया कि शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने अंपायर को गाली तक दी। इसके बाद मैच रेफरी के दखल के बाद मैच दोबारा प्रारम्भ हुआ। गिल अंत में 41 गेंद पर 23 रन बनाकर सिमरजीत सिंह की गेंद पर विकेटकीपर अनुज रावत को कैच थमाकर चलते बने। दिल्ली के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे गुरकीरत सिंह ने 50 गेंदों पर 65 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उनहोंने इस पारी में 12 चौके लगाए।

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...