Breaking News

व्यापारी का मिला शव , मामला संदिग्ध

लखनऊ- राजधानी के कृष्णानगर थानाक्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार  सुबह एक युवक का शव  मिलने से सनसनी फैल गयी । मृतक की पहचाना पल्लेदारी का काम करने वाले एक युवक के रूप हुई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णानगर के बाराबिरवा में स्थित मानसरोवर मार्केट में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़े होने की सूचना व्यापारी उमेष श्रीवास्तव ने शुक्रवार  सुबह लगभग 11 बजें पुलिस को सूचना दिया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास मौजूद लोगो से मृतक की शिनाख्त कराई तो मृतक की शिनाख्त  आलमबाग मवईया क्षेत्र निवासी सुरेश पेण्टर (30)  के रूप में हुई । बताया है की की सुरेश पिछले छ: माह से बाराबिरवा में ही रहकर पल्लेदारी का काम करता था । स्पुलिस ने युवक के परिजनो को सूचना कर शव  का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ में घर खरीदने का सपना देख रहे हैं… एलडीए देगा कुछ अच्छे विकल्प, 12 प्रतिशत दाम घटेंगे

लखनऊ:  अगर आप राजधानी लखनऊ में आशियाने का सपना देख रहे हैं, तो एलडीए कुछ ...