Breaking News

मधुमक्खियों ने ग्रामीणों पर किया हमला

लखनऊ- राजधानी के माल थानाक्षेत्र के कस्बा माल स्थित महादेव मंदिर पर कथा सुन रहे गांव के करीब एक दर्जन लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया । मधुमाखियों के हमले मे कुछ लोग ग भीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को सीएचसी माल मे भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गयी।

जानकारी के अनुसार कथा के दौरान मंदिर परिसर मे समय खेल रहे किसी बच्चे ने मधुमक्खियों के छत्ते पर कंकड़ मार दिया । अपने को असुरक्षित समझ मधुमाखियों ने सभी के ऊपर  हमला कर दिया। । गंभीर रूप से घायलों की सूची

  1. सुनील,
  2. सुमन,
  3. अर्चना,
  4. रचना,
  5. रोहित
  6. महेंद्र

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ नगर निगम ने लगभग 5 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन मुक्त

लखनऊ। मण्डलायुक्त लखनऊ मण्डल एवं नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह (Municipal Commissioner Indrajit Singh) के निर्देश ...