रायबरेली। सवारियों को लिफ्ट देने के बहाने उनसेे लूटपाट करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को भदोखर पुलिस व स्वाट टीम ने मिलकर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक वैन, एक मोबाइल व नगदी बरामद की हैं। इस सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को एडीजी की तरफ से पच्चीस हजार, आईजी की तरफ से दस हजार व एसपी की तरफ से दस हजार रुपये का नगद ईनाम दिया गया हैं।
भदोखर पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने..
पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित किरण हाल में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि बीती 26 अक्टूबर को सिविल लाइन चौराहा से अभियुक्तों ने एक युवक को निशाना बनाते हुए उसको लिफ्ट देकर वैन पर बैठा लिया उसके बाद भदोखर थाना क्षेत्र के रायपुर महेरी के पास पहुंचकर युवक से चालीस हजार रुपये व मोबाइल फोन छीनकर फरार हों गये।गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में कमलेश कुमार दीक्षित पुत्र चंद्र किशोर दीक्षित निवासी त्रिवेदी का पुरवा थाना जगतपुर, सतीश सोनी पुत्र राम पदारथ सोनी निवासी सत्य नगर थाना कोतवाली, संदीप दीक्षित पुत्र शारद चंद्र दीक्षित निवासी घंटाघर कोतवाली, हरीश चंद्र पाठक पुत्र गिरजा शंकर पाठक निवासी गंगादीन का हाता थाना कोतवाली को भदोखर पुलिस व स्वाट टीम ने मुंशीगंज से गिरफ्तार कर लिया है।
सवारियों को बनाते थे निशाना
वहीं अभियुक्त कमलेश के ऊपर अलग अलग थानों में कुल सात मुकदमे दर्ज है और संदीप के ऊपर कुल पाँच मुकदमे दर्ज है।इसके अलावा इन्होंने लूट और चोरी की कई वारदात को अंजाम दिया था।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में भदोखर एसओ राजेश कुमार पांडेय,स्वाट प्रभारी राकेश सिंह,सर्विलांस प्रभारी अमरेश त्रिपाठी, एसआई धीरेन्द्र यादव,मुंशीगंज चौकी इंचार्ज लक्ष्मी नारायण द्विवेदी, आरक्षी मनोज सिंह, संतोष सिंह,रामाधार सिंह, दुर्गेश सिंह, अनिल कुमार दीक्षित, राजू प्रसाद, पंकज यादव,अरुण सिंह,वीरेंद्र यादव आदि लोग शामिल रहे।
रत्नेश मिश्रा