Breaking News

शोएब अख्तर ने एक बार फिर आपने इस बयान से पाक क्रिकेट को पूरी संसार के सामने किया बेनकाब

पाक के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक ऐसी शख्सियत हैं जो हमेशा किसी न किसी रूप में चर्चा में रहते ही हैं. एक बार फिर से वह चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिससे पाक क्रिकेट एक बार फिर से पूरी संसार के सामने बेनकाब हो गया है.

अपने ताजा बयान में अख्तर ने बोला है कि जब वह खेला करते थे तब मैच फिक्सरों से घिरे रहते थे. अख्तर ने तो यहां तक कह दिया कि राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हुए उन्हें ऐसा लगता था कि वह 11 की टीम के साथ नहीं 21 की टीम के साथ खेल रहे हैं.

44 वर्षीय अख्तर ने कहा, “मुझे हमेशा विश्वास था कि मैं पाक को धोखा नहीं दे सकता, इसलिए मैच फिक्सिंग नहीं. मैं मैच फिक्सरों से घिरा हुआ था. मैं 21 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा था जिसमें से 11 उनके  10 हमारे खिलाड़ी होते थे. कौन जाने कौन मैच फिक्सर है. बहुत मैच फिक्सिंग हुआ करती थी. आसिफ ने मुझे बताया था कि उन्होंने कौन से मैच फिक्स किए थे  कैसे किए थे.

साथी गेंदबाजों ने पैसों के लिए खुद को बेच दिया-

उन्होंने कहा, “मैंने आमिर  आसिफ को समझाने की प्रयास की. यह प्रतिभा को बर्बाद करना है. जब मैंने इस बारे में सुना तो मैं बहुत ज्यादा दुखी हुआ  मैंने दीवार में मुक्का मारा. पाक के दो शीर्ष गेंदबाज, दो शानदार तेज गेंदबाज बर्बाद हो गए थे. कुछ पैसों के लिए उन्होंने अपने आप को बेच दिया था.

आपको बता दें कि वर्ष 2010 में पाक क्रिकेट टीम में एक बड़े फिक्सिंग काण्ड का खुलासा हुआ था. तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ  तब के कैप्टन सलमान बट फिक्सिंग में लिप्त पाए गए थे. इसके बाद इन तीनों को क्रिकेट खेलने से बैन कर दिया गया था.

About Samar Saleel

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...