लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 09 छात्रों का 04 कम्पनियों में प्लेसमेंट हुआ।
👉लड़कियां लीडर बनेगा, तभी बदलेगी उनकी दुनिया
प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि प्लेनेटस्पार्क में बीटेक के 02 छात्रों मोहम्मद अमान अली और प्रतिक्षा बाजपेयी, बीसीए के 01 छात्र प्रियांशु गुप्ता एवं एमबीए की 02 छात्राओं अमीना फारूकी और श्रेया सिंह का प्लेसमेंट बिजनेस डेवलपमेंट काउंसलर के पद पर आधिकतम 6.50 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर चयन हुआ है।
👉अमृतपाल सिंह को पकड़ना नहीं होगा आसान, उत्तराखंड और यूपी से लगे बॉर्डर पर लगे…
वहीं एडुरेका कंपनी में बीटेक की छात्रा अनन्या यादव का चयन एसोसिएट मैनेजर के पद पर 5.94 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, विक्रम इंजीनियरिंग में बीटेक के छात्र हर्षित भारती का चयन ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर 2.64 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर एवं इंडियामार्ट में एमबीए के 02 छात्रों मो आकिब और हर्षित मौर्या का चयन क्लाइंट सर्विसिंग एग्जीक्यूटिव के पद पर 3.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ।
👉प्राइवेट स्कूलों से हो रहा संस्कृति का विनाश
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय एवं इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रो एके सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
👉सड़क के रास्ते गुजरात से UP लाए जा सकता है अतीक अहमद, जाने पूरी खबर