Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय के 48 छात्र-छात्राओं का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के अभियांत्रिकीय संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 48 छात्र-छात्राओं का इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट मैन्युफैक्चर्स कंपनी धूत ट्रांसमिशन प्रालि. में प्लेसमेंट हुआ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो एके सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदू बच्चियों को भी हिजाब पहनाने वाले स्कूल पर चलेगा बुलडोजर, शिवराज सरकार हुई सख्त

कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने छात्रों के प्लेसमेंट पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त शिक्षा एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता और छात्रों की मेहनत एवं अकादमिक उत्कृष्टता इन प्लेसमेंट परिणामों में परिलक्षित हो रही है।

प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) के 11 छात्र-छात्राओं (सौम्या, ऋतिक अग्रवाल, कोमल, संदीप कुमार, अनिकेत सोनकर, गरिमा सिंह, अभिजीत त्रिपाठी, निशा यादव, राज जायसवाल, प्रत्यक्षा बाजपेयी एवं वैभव प्रताप सिंह), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 18 छात्र-छात्राओं (स्नेहलता यादव, सोनाली शर्मा, शुभम कुमार पांडेय, हर्षवर्धन त्रिपाठी, शंकर कुमार, शुभम चौरसिया, आशुतोष कुमार सिंह, अवंतिका पटेल, सुधांशु यादव, अभिषेक, नेहा राव, अभिषेक शर्मा, शिवम कुमार, अभिषेक स्वरूप गुप्ता, ज़ेबा सुल्ताना, रितेश चौहान, शशि तिवारी और अखिलेश मौर्या),

इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज द्वारा “एमिनेंट लेक्चर सीरीज” का आयोजन

वहीं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 18 छात्र-छात्राओं (राम जी, नैतिक मिश्रा, अंतिमा, अमृतांशु, मनीष कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार पांडेय, आदर्श कुमार, अभिषेक चौरसिया, केशव द्विवेदी, विनीता राव, निधि सिंह, चंदन त्रिपाठी, हर्षित कुमार पांडेय, मुकेश चौरसिया, प्रेम लता धनगर, सत्यम शर्मा और नितिन वर्मा) और सिविल इंजीनियरिंग के 01 छात्र आकाश सिंह का प्लेसमेंट ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर 2.5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...