भारत को पाकिस्तान का निर्यात सीमा पर तनाव और दोनों पड़ोसियों के बीच वाक युद्ध के बावजूद बढ़ा है। डॉन न्यूज के अनुसार स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान की एक हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि 2016-17 के पहले आठ महीनों में भारत को पाकिस्तान का निर्यात बढ़ा, जबकि आयात में 23 प्रतिशत की गिरावट आई।
इस दौरान दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है। पाकिस्तान के आतंकवादी समूहों द्वारा भारत पर हमलों, कश्मीर और सीमा पर तनाव से दोनों देशों के रिश्ते प्रभावित हो रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है हालांकि इनका द्विपक्षीय व्यापार रिश्तों पर मामूली असर ही दिखा है। व्यापार संतुलन भारत के पक्ष में झुका हुआ है। जुलाई से फरवरी के दौरान पाकिस्तान का भारत को निर्यात 14 प्रतिशत बढ़कर 28.6 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। वहीं उसका भारत से आयात 23 प्रतिशत घटकर 95.83 करोड़ डॉलर पर आ गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 124.4 करोड़ डॉलर रहा था।
Tags export india-pakistan rise tensions
Check Also
गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत
मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...