Breaking News

भदोही व प्रयागराज डीजे में कम्पटीशन के दौरान हार्ट अटैक से वृद्ध की मौत, मचा हड़कंप

पंचमी भरत मिलाप के दौरान लाल डिग्गी गैलेक्सी होटल के पास दो डीजे में साउंड को लेकर गुरुवार की देर रात कम्पटीशन होने लगा। आवाज से लोगों को बेचैनी होने लगी। इस बीच हार्ट अटैक होने से एक वृद्ध की मौत हो गई।

पंचमी का भरत मिलाप निकला था। काफी संख्या में लोगों की भीड़ जगह-जगह भरत मिलाप देखने को उमड़ी थी। विभिन्न झांकियों के बीच अलग-अलग जिलों से आए डीजे संचालक साउंड को लेकर कम्पटीशन करने लगे। साउंड से लोगों को बेचैनी हो रही थी। कटरा कोतवाली क्षेत्र के भैसहिया टोला जायसवाल कालोनी निवासी प्रकाश चन्द्र यादव उर्फ तोताराम (70) भी भरत मिलाप देखने आए थे। लालडिग्गी के पास भोर में तीन बजे डीजे में हो रहे साउंड कम्पटीशन से तोताराम को बेचैनी होने लगी। तोताराम को ह्दय को बीमारी थी। उनको पेसमेकर लगा था। तेज साउंड से उनको समस्या होने लगी। इस बीच वह गिर गए। मौके पर ही मौत हो गई थी, पर मोहल्ले वालों ने परिजनों को बुलाकर अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टर ने भी मृत घोषित कर दिया। मृतक मकान किराए पर दिया था। उनसे होने वाली आय से परिवार का खर्च चलाता था। उसे एक पुत्र है।

About News Desk (P)

Check Also

आर्थिक सहयोग में अव्वल, भारत ने जरूरतमंद देशों को दी 12,155 करोड़ रुपये की सहायता 

New Delhi,(शाश्वत तिवारी)। भारत ने जनवरी 2022 से जनवरी 2025 के दौरान विभिन्न जरूरतमंद एवं ...