Breaking News

कैरियर काउंसलर व अधिवक्ताओं का हुआ सम्मान

रायबरेली। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पूर्वी एवं चित्रांश महासभा के संयुक्त तत्वाधान में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर जहां जनपद के छह वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया। वहीं छात्रों के मार्गदर्शन के लिए उपयोगी पुस्तक क्वांटम जंप के संपादक कैरियर काउंसलर इं. अनिल श्रीवास्तव को भी कायस्थ महासभा द्वारा अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय सचिव एवं कायस्थ महासभा पूर्वी के जिला अध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद देश की ऐसी महान विभूतियों में से एक थे जिन्होंने देश के संविधान निर्माण में संविधान सभा के प्रमुख की भूमिका में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने कहा अधिवक्ता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले छह वरिष्ठ अधिवक्ताओं को महासभा द्वारा प्रत्येक वर्ष सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया। चित्रांश महासभा के संरक्षक केके श्रीवास्तव ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन कायस्थ महासभा के जिला युवा अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव एडवोकेट द्वारा किया गया। सम्मान पाने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र नाथ, लालेंद्र श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव, यशपाल सिंह, सुशील श्रीवास्तव एवं अपर शासकीय अधिवक्ता दिनेश श्रीवास्तव प्रमुख थे। चित्रांश महासभा के प्रदेश जोनल अध्यक्ष नागेन्द्र श्रीवास्तव एवं जिला अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। युवा कायस्थ महासभा का विस्तार करते हुए विवेक श्रीवास्तव को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर अनूप श्रीवास्तव, रवींद्रनाथ हरि, ललित श्रीवास्तव, देवेश श्रीवास्तव, तनय श्रीवास्तव, गोपाल श्रीवास्तव उदय श्रीवास्तव सौरभ श्रीवास्तव, अमरेश श्रीवास्तव सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...