Breaking News

बृजभूषण सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला , बोले इस कानून का गलत इस्तेमाल

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अब POCSO एक्ट पर भड़क गए हैं। खास बात है कि सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि इस कानून का देशभर में गलत इस्तेमाल हो रहा है।

उन्होंने यह भी कह दिया कि ‘इस कानून को बदलने के लिए सरकार को मजबूर करेंगे।’ खास बात है कि दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगा रहे हैं।

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली पुलिस अब तक दो एफआईआर दर्ज कर चुकी है। उनपर नाबालिग पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं, जिसके चलते पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत कई स्टार रेसलर ने सिंह पर कई महिला पहलवानों के साथ बदसलूकी के आरोप लगाए हैं।

सिंह ने कहा, ‘इस कानून का गलत इस्तेमाल बच्चों और बड़ों के खिलाफ हो रहा है। यहां तक कि अधिकारी भी इस दुरुपयोग से अछूते नहीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘संतों की अगुवाई में हम सरकार को कानून बदलने पर मजबूर कर देंगे।’ कैसरगंज से सांसद सिंह उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 5 जून को बड़ी रैली की तैयारी कर रहे हैं।

 

About News Room lko

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...