Breaking News

CBSE : जेआरएफ की आयु सीमा दो साल बढ़ाई

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने हाल ही में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) की उम्र बढ़ा दी है। इसके अलावा नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (नेट) की परीक्षा तथा उसका पैटर्न भी बदल दि‍या है।

अभ्यर्थि‍यों को बड़ी राहत दी CBSE ने

CBSE ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानी क‍ि जेआरएफ में शाम‍िल होने के इच्‍छ़ुक अभ्यर्थि‍यों को बड़ी राहत दी है। सीबीएसई ने इस परीक्षा में बैठने के ल‍िए दो साल उम्र सीमा बढ़ा द‍िया है।

  • अब जेआरएफ में शाम‍िल होने के ल‍िए उम्र सीमा 28 साल से बढ़कर 30 साल हो गई है।
  • वहीं सीबीएसई ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्‍ट 2018 की परीक्षा के ल‍िए आठ जुलाई की त‍ि‍थ‍ि घोषि‍त की है।
  • इसके ल‍िए 1 फरवरी को नोटि‍फ‍िकेशन जारी हो जाएगा।
  • 6 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक इसके ल‍िए आवेदन क‍िए जा सकेंगे।
  • इसके अलावा इसकी फीस जमा करने की आख‍िरी त‍िथ‍ि 6 अप्रैल रखी गई है।
  • नए पैटर्न में दो प्रश्‍न पत्र होंगे। पेपर वन सुबह 9:30 बजे तथा पेपर टू 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगा।
  • पेपर वन में जवाब देने के लि‍ए एक घंटे का समय म‍िलेग।
  • इसमें दो-दो अंक के 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्‍न होंगे।
  • वहीं पेपर टू में दो घंटे में दो-दो अंक के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्‍नों का जवाब देना होगा।
  • पेपर वन सामान्य प्रकृति प्रश्‍न पूछे जाएंगे।
  • इस पूछे गए प्रश्‍नों का उद्देश्य उम्मीदवारों की शिक्षण, अनुसंधान अभिरुचि का निर्धारण करना है।
  • यह अभ्यर्थियों की तार्किक क्षमता, व्यापक, विभिन्न सोच और सामान्य जागरूकता का परीक्षण करने के लिए होगा।
  • वहीं पेपर टू में अभ्यर्थी के विषय से जुड़े प्रश्‍न पूछे जाएंगे।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...