गोण्डा। बुधवार को गोण्डा Gonda के रानी पुरवा जानकीनगर ग्राम सभा में एक युवक अनीश कुमार पुत्र इंद्र प्रसाद ने नशे की हालत में खुद का गला चाकू से रेत लिया। इसे अंजाम देने के बाद जब वह तड़पने लगा तो सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार Gonda के
जानकारी के अनुसार Gonda के रानी पुरवा जानकीनगर ग्राम सभा में एक युवक दोपहर घर से निकलकर शराब पीने गया था। इसी के बाद ठेके पर ही चाकू निकाल नशे की हालत में खुद के गले पर कई वार कर डाले। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल गाड़ी में लाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पिता ने बताया कि उसके पुत्र की अभी शादी नहीं हुई है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे लखनऊ रेफर करने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़े-
Civil Hospital: जब भिड़ गये एसीएम और डाॅक्टर साहब