लखनऊ। आइआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस के बाद अब उत्तर प्रदेश को अगले महीने ही कारपोरेट सेक्टर की दूसरी ट्रेन मिलने जा रही है। रेलवे 21 फरवरी से वाराणसी से लखनऊ-उज्जैन होते हुए इंदौर तक इस ट्रेन को चलाएगा। रेलवे बोर्ड ने कॉरपोरेट ट्रेन चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जल्द ही इसके ठहराव और टाइमिंग की नोटिफिकेशन रेलवे बोर्ड जारी करेगा। देश की कारपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चार अक्टूबर 2019 को शुरू हुई थी।
रेलवे बोर्ड ने 150 निजी क्षेत्र की ट्रेनों को चलाने की तैयारी की है। इस बीच रेलमंत्री पीयूष गोयल ने मध्य प्रदेश के उच्जैन को वाराणसी से जोडने के लिए सप्ताह में तीन दिन कारपोरेट सेक्टर की तेजस क्लास ट्रेन को चलाने का आदेश जारी कर दिया है। यह ट्रेन वाराणसी से 21 फरवरी से चलेगी।