Breaking News

सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

रायबरेली। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री शशिकान्त शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदित्य गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रमोद धरी, संयुक्त मन्त्री अनिल प्रजापति, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य आशीष कुमार बाजपेयी, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सहित विकास त्रिपाठी एवं आलोक शर्मा एडवोकेट को गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा में व्यापार मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा द्वारा अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह के रूप में तलवार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने कहा कि रायबरेली में हमेशा अधिवक्ताओं और सिक्ख समाज में सामन्जस्य रहा है। सेन्ट्रल बार के सभी पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। भविष्य में अधिवक्ताओं से मिलकर अन्याय के विरूद्ध आवाज उठायेंगे। श्री बग्गा ने कहा कि अधिवक्ताओं की समाज में अग्रणी भूमिका होती है। वे न्याय के सजग प्रहरी होते हैं।

सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री शशिकान्त शुक्ला ने 551वें प्रकाश पर्व पर गुरूनानक देव को नमन करते हुए कहा कि गुरूनानक देव के विचार समाज को सेवाभाव के लिए प्रेरित करते हैं। श्री शुक्ला ने व्यापारी नेता बसन्त सिंह बग्गा का आशान्वित करते हुए कहा कि अधिवक्ता सिक्ख समाजं के हर सुख-दुःख में साथ रहेंगे, सिक्ख समाज के साथ अधिवक्ता कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहेंगे। पदाधिकारियों ने स्वागत से अभिभूत होते हुए कहा कि सिक्ख समाज ने अधिवक्ताओं का जिस आत्मियता से सम्मान किया है, अधिवक्ता समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा।

इस अवसर पर सुखमनी साहब सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मल्होत्रा, महामन्त्री नरेन्द्र सिंह सलूजा, हरमिन्दर सिंह गांधी, बलजीत सिंह मखीजा (बबलू), सतनाम सिंह मोंगा, सुरेन्द्र सिंह बग्गा, कुलदीप सिंह सलूजा, गुरूभेज सिंह, हरमिन्दर सिंह सलूजा, गुरूबक्श सिंह बग्गा आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...