Breaking News

शिक्षकों ने दिखाया उत्साह, खूब पड़े वोट

रायबरेली। दीनशाह गौरा ब्लाक में बने तीन बूथों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक स्नातक व शिक्षक मतदाताओं ने वोटिंग की। स्नातक एमएलसी में 1016 के सापेक्ष 415 व शिक्षक एमएलसी में 145 के सापेक्ष 111 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। कुछ प्रत्याशियों के समर्थको ने वोटरो को लाने के लिये बकायदा चार पहिया का इन्तजाम किया था। सभी प्रत्याशियों के समर्थक मतदान केंद्रों का दौरा करते नजर आये। दीनशाह गौरा में वरिष्ठ भाजपा नेता डा अनुराग पाण्डेय अपनी टीम के साथ मुस्तैद नजर आये वही क्षेत्रीय विधायक डा. मनोज कुमार पान्डेय भी अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में दौरा करते दिखे।

वहीं लालगंज एसडीएम जीतलाल सैनी और तहसीलदार रिचा सिंह की चुस्त दुरूस्त व्यवस्था के चलते शिक्षक एमएलसी और स्नातक एमएलसी पद के लिये मतदान सकुसल सम्पन्न हो गया है।तहसील लालगंज के तहत लालगंज,खीरो व सरेनी मे मतदान हुआ है। भाजपा जैसी दिग्गज पार्टी समर्थित प्रत्यासी के बावजूद स्नातक एमएलसी के लिये हुये चुनाव मे बहुत ही कम मतदान हुआ है।

लालगंज मे बूथ संख्या 181 मे 8 सौ मतदाता थे जिसमे महज 265 मतदाताओं ने ही वोट डाला है।बूथ संख्या 181 अ मे भी 800 मतदाता थे,जिनमे से 228 ने मतदान किया है।181 ब मे 778 मतदाता थे,जिनमे 242 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।षिक्षक एमएलसी के लिये 344 पंजीकृत थे,जिनमे से 225 शिक्षको ने मतदान किया है।स्नातक एमएलसी के लिये हुये चुनाव मे बैसवारा डिग्री कालेज के बूथो मे महज 30.90 प्रतिसत के लगभग वोट पडा है। शिक्षक एमएलसी के लिये बढिया मतदान हुआ है। मतदान का प्रतिसत 65.4 रहा है।मतदान सकुसल सम्पन्न कराने के लिये प्रभारी निरीक्षक अरूण सिंह,चैकी इन्चार्ज महेस यादव भी लगातार चैकसी बरत रहे थे।

महराजगंज मे स्नातक एमएलसी के अलावा शिक्षक विधायक प्रत्याशियों के निर्वाचन के लिए हुए चुनाव में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस दौरान लोगों में भारी उत्साह दिखा। किंतु मतदान केंद्र पर मतदाता अपेक्षा के अनुरूप नहीं पहुंच सके। चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के मौजूद रहने पर सियासी ड्रामा करने वाले नेताओं की आवाजाही दिनभर लगी रही। महराजगंज राजा चंद्रचूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 172 में कुल 546 मतदाताओं में 304 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 219 रही, जबकि महिलाओं में उत्साह नहीं दिखा, महज 85 महिलाओं ने ही मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार स्नातक एमएलसी निर्वाचन के लिए बनाए गए बूथ संख्या 172अ में मतदाताओं की संख्या 545 थी, यहां पर 275 मत पड़े। यहां भी पुरुषों ने बाजी मारी और 190 पुरुष, जबकि 85 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
इसी मतदेय स्थल पर शिक्षक विधायक के लिए भी बूथ बनाया गया था, बूथ संख्या 103 पर कुल 116 मत पढ़ने थे, जिनमें 80 मत पड़े। यहां भी पुरुषों ने काफी ज्यादा यानी 66 वोट डालें, जबकि महज 14 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।  पूरे मतदान के दिन मतदान केंद्र के आसपास काफी गहमागहमी रही, निर्वाचन में अपना वर्चस्व दिखाने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जमावड़ा लगाए रहे भाजपा खेमे में अधिक उत्साह दिखा।
यहां पर क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत, पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राजा राम त्यागी, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के अलावा चेयरमैन सरला साहू और उनके पति प्रभात साहू समेत भूपेश मिश्रा, सरोज गौतम, विद्यासागर अवस्थी, सूर्य प्रकाश वर्मा, अवधेश मिश्रा, जन्मेजय सिंह, अनुज मौर्य लाव लश्कर के साथ मुस्तैद रहे। जबकि कांति सिंह के बस्ते पर वरिष्ठ अधिवक्ता मणिकांत दीक्षित, जुबेर अहमद मौजूद रहे। इसी प्रकार सपा और कांग्रेस के बस्ते पर कांग्रेस प्रदेश सचिव सुशील पासी, दिनेश मिश्रा, राहुल सिंह, पप्पू तिवारी, अलावा निर्दलीयों ने भी बस्ते लगाकर पूरा तामझाम फैला रखा था। मतदान के दिन एडीएम वित्त एवं राजस्व के अलावा एसडीएम विनय मिश्रा, क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी, तहसीलदार विनोद कुमार सिंह, कोतवाल शरद कुमार, बराबर राउंड लगाते रहे। मतदान केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...