सुल्तानपुर। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) ने खिलाड़ियों के लिए खजाना खोल दिया है। अब खिलाडियों को पहले से बेहतरीन सुविधाएं ( Best Facilities ) प्राप्त होंगी। सरकार ने खेल बजट में अप्रत्याशित वृद्धि करते हुए पिछले वर्ष के बजट की तुलना में 351 करोड रुपए का इजाफा किया है। इस वर्ष 3794 करोड़ रुपए का खेल बजट जारी किया गया है।
UP में कैदी की रिहाई के लिए Fake Presidential Order, Police ने दर्ज की FIR
बताते चलें कि वर्ष 2036 में होने वाली ओलंपिक की मेजबानी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बजट में खेल संघो को मिलने वाली सहायता मैं भी बढ़ोतरी की है।
जिला ओलंपिक संघ सुल्तानपुर के महासचिव एवं राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी पंकज दुबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार अपनी महत्वपूर्ण योजना खेलो इंडिया के लिए 1000 करोड़ का बजट जारी किया है।
इस बड़े हुए बजट से अच्छे खेल मैदान, अच्छे कोच, अच्छे तकनीकी सुविधा, और अच्छे खान-पान के साथ-साथ मेडिकल सुविधा खिलाड़ियों मिलेगी जिससे खिलाड़ी अपने खेल में सर्वोच्च प्रदर्शन कर सकेंगे और देश और प्रदेश के लिए मेडल ला सकेंगे।
CM Atishi का इस्तीफा, LG ने भंग की Assembly, नए CM पर Shah के घर शीर्ष BJP नेताओं की बैठक
पंकज दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में डोम्पिंग को रोकने के लिए राष्ट्रीय डंपिंग टेस्ट करने वाली लैबोरेट्री को बढ़ाया गया है। खेल बजट को बढ़ाने के लिए सुल्तानपुर जिला ओलंपिक संघ ने भारत सरकार व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना की है।