Breaking News

फतेहगढ़ में भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली संपन्न

फतेहगढ़। सेना भर्ती कार्यालय बरेली (Army Recruiting Office Bareilly) द्वारा फतेहगढ़ (Fatehgarh) में आयोजित भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally) 8 फरवरी को संपन्न हो गयी। 11 दिनों तक चलने वाली इस भर्ती रैली में 7886 से अधिक अभ्यर्थियों ने 1.6 किमी दौड़, शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा में भाग लिया और अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करते हुए अपनी किस्मत आजमायी।

बीजापुर में Big Encounter, 12 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद

अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally)

राजपूत रेजिमेंट सेंटर फतेहगढ में 29 जनवरी से 08 फरवरी तक आयोजित इस भर्ती रैली में सेना भर्ती कार्यालय बरेली के अंतर्गत आनेवाले बारह जिलों- हरदोई, पीलीभीत, सीतापुर, बरेली, बहराईच, बलरामपुर, बदांयू, फर्रुखाबाद, लखीमपुर, संभल, शाहजहाँपुर और श्रावस्ती से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक /स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर टेक्निकल एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं एवं 10वीं) के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।

अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally)

बताते चलें कि वर्ष 2022-23 तक लिखित परीक्षा भर्ती प्रक्रिया का अंतिम चरण हुआ करती थी, लेकिन वर्ष 2023-24 से प्रारंभिक चरण के रूप में ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती के अगले चरण के लिए प्रवेश पत्र के माध्यम से बुलाया गया था।

इस दौरान मुख्यालय भर्ती क्षेत्र (यूपी एवं उत्तराखंड) के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने पूरी भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा की। स्थानीय सैन्य प्राधिकरण और फर्रुखाबाद नागरिक प्रशासन के द्वारा भर्ती प्रक्रिया को सफल बनाने में पूर्ण सहायता प्रदान किया गया।

UP में कैदी की रिहाई के लिए Fake Presidential Order, Police ने दर्ज की FIR

About reporter

Check Also

मस्क के कंधे पर बेटा, सिर पर भारी जिम्मेदारियां; जानें, ट्रंप के सामने एलन ने क्या कहा

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एलन मस्क नए अंदाज में नजर आए। मस्क ...