Breaking News

किसान मेले मे लाभार्थियों को सौंपे गये प्रमाण पत्र

लालगंज/रायबरेली। विकास खंड परिसर मे कृृषि विभाग के द्वारा किसान मेले का आयोजन किया गया।मेले मे किसानों के बाबत खेती किसानी की जानकारी के लिये कई तरह के स्टाल लगाये गये थे। कृषि मेले मे बतौर मुख्य अतिथि सरेनी विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र लोगों के मध्य वितरित किया।

इसके साथ ही लाभार्थी किसानों को पम्पिंग सेट व अन्य कृषि यंत्र भी विधायक के द्वारा किसानों को दिये गये। समाज कल्याण विभाग की ओर से विकलांगजनों को ट्राईसाइकिल व एक दर्जन के लगभग महिलाओं को दाल व घी भी दिया गया। कार्यक्रम मे बोलते हुये विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती वो करती है। 40 सालों के बाद सरेनी की नहरो मे पानी लाने का कार्य उनके द्वारा किया गया है। आज 18 घंटें बिजली मिल रही है।


क्षेत्र की सभी सडकें चौडी हो रही है, जिनमे लालगंज भोजपुर, सरायं बैरिया खेडा भोजपुर मुख्य रूप से हाइवे की तरह बन रही है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी केके सिंह,विकास खंड के ग्राम पंचायतों के प्रसासक अनिल कुमार पाण्डेय, एडीओ सी. जितेन्द्र सिंह, जेई सुसील श्रीवास्तव पंचायत अधिकारी सोएब आलम सहित भाजपा नेता सिवप्रकास पाण्डेय, राघवेन्द्र सिंह व क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...