Breaking News

विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज में योग के प्रति जागरूकता का आयोजन

लखनऊ। “आजादी का अमृत महोत्सव 2022” के अवसर पर आज से शुरू होने वाले “अमृत योग सप्ताह” (14 जून 2022 से 20 जून 2022 तक) के अंतर्गत आज 16जून को विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज लखनऊ के प्रांगण में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा योगाभ्यास किया गया।

विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज में योग के प्रति जागरूकता का आयोजन

इसके अंतर्गत छात्र छात्राओं ने सूर्य नमस्कार, पद्मासन, गोमुखासन, ताड़ासन, पर्वतासन, भुजंगासन, हलासन, सर्वांगासन, पवनमुक्तासन, वज्रासन, चक्रासन, बालासोर, गरूणासन, पर्वतासन, प्राणायाम आदि का अभ्यास किया। डॉक्टर रमेश कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास करवाया इस अवसर पर प्राचार्य प्रो धरम कौर, डॉक्टर बृजभूषण यादव, श्री सुरेंद्र मिश्रा, मनोहर लाल यादव, विश्वदीप दास ,अब्दुल, भीम बहादुर, विनय शुक्ला, अखिलेश तथा विवेक उपस्थित रहे। लगभग 28 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया

About reporter

Check Also

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बनेंगे चार श्रमजीवी महिला छात्रावास: 1 रुपए की लीज पर मिली जमीन, हर छात्रावास में रह सकेंगी 500 महिलाएं 

ये चित्र नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक का है। जिसमें मुख्य सचिव नोएडा और ग्रेटरनोएडा ...