Breaking News

कानपुर पुलिस लाइन में हादसा: बैरक की छत गिरी, 1 सिपाही की मौत, 3 जख्मी

कानपुर में पुलिसलाइन की बैरक की छत गिरने से कई सिपाही मलबे में दब गए जबकि एक की मौत हो गई। घायल सिपाहियों को आनन फानन में अस्पताल भेजा गया। हादसे वाली जगह पर राहत और बचाव कार्य अब खत्म हो गया है। कानपुर एसएसपी ने मृतक कर्मी के परिवारजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद हो गई। पुलिस के मुताबिक, बैरक काफी पुराना था और इसमें बारिश के पानी का रिसाव भी हो रहा था। कई बार इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी।

बताया जा रहा है कि बरसात में पिछले कई दिनों से बैरक की छत टपक रही थी, जिसे अनदेखा करना भारी पड़ गया। सोमवार पुलिस लाइन में सिपाही डिनर करने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे तभी बैरक की छत ढह गई।

मौके पर पहुंचे एसएसपी कानपुर प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि बैरक की छत गिरने से हमारे तीन लोग घायल हो गए और एक ने दम तोड़ दिया। हम उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। इस दुर्घटना में हताहत कर्मी के परिवारजनों को मुआवजा दिया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बचाव अभियान लगभग पूरा चुका है। हादसे की जांच की जाएगी।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Aditya Jaiswal

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...