Breaking News

बस की डिग्गी से 9 करोड़ रूपए का चरस बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

• एटीएम, आधार कार्ड के साथ नेपाली करेंसी भी हुई बरामद

• पुलिस ने ऐरवाकटरा रोड़ पर भटौरा मोड़ के पास बस की घेराबंदी कर पकड़ा

औरैया/बिधूना। कोतवाली बिधूना पुलिस को मंगलवार की देर शाम उस समय एक बड़ी सफलता हांथ लगी जब उसने ऐरवाकटरा से बिधूना की ओर आ रही एक बस की डिग्गी से 23 किलो चरस बरामद करने के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार लिया। जिनके पास से तीन मोबाइल, तीन पर्स, 1250 रुपये भारतीय करेंसी व 8000 रुपए नेपाली करेंसी, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व लाइसेन्स आदि कागजात भी बरामद किए है। उल्लेखनीय है कि चरस की अनुमानित अन्तराष्ट्रीय कीमत 9 करोड़ 20 लाख रूपये हैं।

लोटस 365 करा रहा है सट्टेबाजी, बॉलीवुड स्टार और इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर्स भी हैं शामिल

चरस

पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निकाय चुनावों को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज कोतवाली बिधूना के प्रभारी ललित कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आगरा एक्सप्रेसवे से बस संख्या एनए.4 केएचए 9357 ऐरवाकटरा की तरफ से बिधूना की ओर जा रही है। जिसकी पिछली डिग्गी में चरस रखा है।

चरस

बताया कि उक्त सूचना के आधार पर कोतवाल ने पुलिस टीम के साथ ऐरवाकटरा रोड़ पर भटौरा मोड़ के पास बस की घेराबंदी कर अभियुक्त दामोदर प्रसाद पुत्र परसादी लाल नि0 डोकेली थाना मठसेना जनपद फिराजाबाद, चालक कान्छा मान तामाड पुत्र इन्द्र बहादुर नि0 ककनी गाउ पालिका थाना ककनी जिला नुवाकोट नेपाल एवं सुजन डकाल पुत्र मेक बहादुर निवासी रोहिनी थाना सिदपाल जिला केकरे नेपाल को भटौरा मोड़ से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 23 अदद वन्डल चरस वजन करीब 23 किलो, तीन मोबाइल, तीन पर्स, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, 1250 रुपये भारतीय करेंसी व 8000 रुपय नेपाली करेंसी आदि कागजात बरामद किये। बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों का चालान कर न्यायालय भेजा गया है।

चरस

सड़क दुर्घटना में दो युवतियों की मौत, चार घायल

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...