चौरी चौरा/गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पहुंचे बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने बुधवार को चौरीचौरा शहीद स्मारक पर पहुंच कर चौरीचौरा कांड के शताब्दी वर्ष पर होने वाले कार्यक्रम का निरीक्षण किया।
सांसद कमलेश पासवान ने बताया कि चौरीचौरा कांड के शताब्दी वर्ष को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जायेगा।जिसको लेकर शहीद स्मारक को सजाया जा रहा। शहीद स्मारक पर चल रहे कार्यो का निरीक्षण करते हुए सांसद ने बताया कि चौरीचौरा कांड जलिया वाला कांड से बड़ा कांड था।
चौरीचौरा कांड का शताब्दी वर्ष होगा एतिहासिक: कमलेश पासवान
चौरीचौरा कांड ने अंग्रेजों के होश उड़ा दिए थे।चौरीचौरा कांड की शताब्दी वर्ष सरकार पुरे वर्ष मनायेगी। इस अवसर पर सांसद कमलेश पासवान, चौरी चौरा विधायक संगीता यादव, नगर पंचायत मुन्डेरा बाजार की चेयरपर्सन सुनीता गुप्ता, पूर्व चेयरमैन ज़्योती प्रकाश गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चौरी चौरा शताब्दी वर्ष मनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल