Breaking News

पेरिस पैरालंपिक के लिए भारतीय दल के मिशन प्रमुख की हुई घोषणा, इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी

पेरिस पैरालंपिक का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इसी कड़ी में भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश सांगवान को भारतीय दल का मिशन प्रमुख नियुक्त किया गया है। इसकी घोषणा मंगलवार को की गई है। सांगवान को पैरालंपिक अभियान के साथ जुड़े रहने का एक दशक से भी अधिक समय का अनुभव है। मिशन प्रमुख के रूप में वह 84 पैरा खिलाड़ियों के भारत के अब तक के सबसे बड़े दल की अगुआई करेंगे। भारतीय खिलाड़ी 12 खेलों में चुनौती पेश करेंगे।

सांगवान ने कहा, ‘यह जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं कि हमारे खिलाड़ियों के पास पैरालंपिक में सफल होने और भारत को गौरवान्वित करने के लिए आवश्यक सभी चीजें हों।’ पीसीआई अध्यक्ष देवेंद्र झझारिया ने कहा, सत्य प्रकाश सांगवान एक दशक से अधिक समय से भारतीय पैरालंपिक समिति का अभिन्न अंग रहे हैं। उनका समर्पण और नेतृत्व हमेशा हमारे खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा रहा है। हमें विश्वास है कि मिशन प्रमुख के रूप में उनके मार्गदर्शन में हमारी टीम पेरिस पैरालंपिक 2024 में बड़ी सफलता हासिल करेगी।

About News Desk (P)

Check Also

IND vs AUS: पर्थ में 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, तेज गेंदबाज को पहली बार प्लेइंग-11 में मिली जगह

IND vs AUS: पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच का आज यानी ...