टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने 4 महीने बाद विश्व कप में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नंबर 7 पर भेजने वाले फैसले के ऊपर खुलासा कर दिया है। बता दें, विश्व कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई थी। जिसके बाद टीम के फैसलों की रणनीति पर काफी ज्यादा आलोचना हुई थी।
दरअसल, रवि शास्त्री ने एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, ‘बिलकुल नहीं, हम धोनी को ऊपर नहीं भेज सकते थे।5 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे।उस समय यदि धोनी आउट हो जाते तो पूरा मैच ही खत्म हो जाता।लेकिन उसके बाद मैच 48वें ओवर तक चला गया। उनके रन आउट होने से पहले मैच में हम बने हुए थे।’