Lucknow,(दया शंकर चौधरी)। पूर्वाेत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सतपथी (Anoop Kumar Satpathy) ने आज (28 मार्च) वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक प्रसन्न कात्यायन (Prasanna Katyayan) की उपस्थिति में परिचालनिक संरक्षा के दृष्टिगत लखनऊ जंक्शन स्टेशन तथा यार्ड का संरक्षा निरीक्षण किया।
डीए के बाद लघु बचत योजनाओं पर सरकार का बड़ा एलान, अप्रैल से शुरू हो रही तिमाही के लिए आया फैसला
निरीक्षण के आरंभ में सर्वप्रथम श्री सतपथी ने अधिकारियों के साथ लखनऊ स्टेशन पर संरक्षा मानकों का जायजा लिया और परिचालन व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने एकीकृत क्रू लॉबी का निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित ट्रेन मैनेजरों एवं लोको पायलटों के साथ उनकी ड्यूटी से संबंधित विषयों पर संवाद किया।
इस अवसर पर उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उनके कार्य निष्पादन को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त, श्री सतपथी ने रूट रिले इण्टरलॉकिंग पैनल रूम का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने सिग्नल प्रणाली की कार्यप्रणाली की समीक्षा की।
निरीक्षण के अंत में श्री सतपथी ने लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर ‘परिचालन एवं संरक्षा संवाद’ विषय पर आयोजित संरक्षा संवाद में स्टेशन डायरेक्टर अरविंद पांडे के साथ सिग्नल, विद्युत, इंजीनियरिंग, वाणिज्य, ईएनएचएम और परिचालन विभागों के कर्मचारियों से उनकी ड्यूटी कार्यकाल के संबंध में चर्चा की। इस संवाद में संरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया तथा रेल परिचालन को और सुरक्षित बनाने हेतु सुझाव साझा किए गए।