-
अमृत महोत्सव के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा जनपदवार नामित नोडल अधिकारी द्वारा भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिदिन की जाए
-
14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर तिरंगा लेकर मौन यात्रा निकाली जाए
-
कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के अंतर्गत कैंप लगवाकर सभी पात्र कार्मिकों को शत-प्रतिशत प्रिकाशन डोज लगवायी जाये
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Thursday, August 11, 2022
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि आजादी की 76वीं वर्षगांठ को ऐतिहासिक बनाने में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। जनपदों में झण्डों का वितरण 12 अगस्त तक अवश्य करा दिया जाए, ताकि 13 अगस्त को झंडा घरों में लग सके। राष्ट्रीय ध्वज भारत की आन, बान, शान का प्रतीक है, सभी ध्वज को पूरे सम्मान के साथ लगाएं। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा जनपदवार नामित नोडल अधिकारी द्वारा भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिदिन की जाये।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पद्मविभूषण, परमवीर चक्र, अशोक चक्र, शौर्य चक्र, वीरता पुरस्कार तथा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त करने वाले संभ्रात नागरिकों अथवा उनके परिजनों को अधिकारी स्वयं जाकर झण्डा दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्हें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भी आमंत्रित किया जाये और मंच पर स्थान दिया जाये और उन्हें सम्मानित करें और ओ0डी0ओ0पी0 के उत्पाद भेंट करें।
उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को प्रदेश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा। इसमें विभाजन से विस्थापित हुए परिवारों की पहली व दूसरी पीढ़ियों को साथ लेकर शरणार्थी बस्तियों, बाजार या विवि से तिरंगा लेकर आधा से एक किमी दूरी तक की मौन यात्रा निकाली जाए। यात्रा में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रम में विभाजन से विस्थापित हुए परिवारों के अनुभव शेयर करने तथा विभीषिका पर आधारित डॉक्यूमेंट्री/फिल्म का भी प्रदर्शन कराया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई से 18 से अधिक उम्र के पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगायी जा रही है, यह कार्यक्रम 30 सितम्बर तक चलेगा। इस कार्यक्रम के तहत जहां भी 100 से अधिक कर्मचारी हो वहां कैम्प लगवाकर या क्लस्टर में एक जगह कैंप लगवाकर सभी पात्र कार्मिकों को शत-प्रतिशत प्रिकाशन डोज लगवायी जाये। कोविड का इंफेक्शन रेट बढ़ रहा है, अतः प्रिकॉशन डोज लेने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी डोज लेने के लिये प्रेरित करें।