लखनऊ। सआदतगंज स्थित Kasturba कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज में भी 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन हुआ । जिसका उद्घाटन पश्चिम क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने दीप जला कर किया । मेले में छात्राओं द्वारा खाने से लेकर हाथों से बनाई गई कलाकृतियों के स्टाल लगाए गए ।
Kasturba कॉलेज में आयोजित मेले में
कस्तूरबा Kasturba कॉलेज में आयोजित मेले में आये तमाम लोगों के द्वारा खरीदारी कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया । मेले का मुख्य आकर्षण रही कपड़े पर चावल से बनी कलाकृति जिसको अध्यापिका प्रीति कटियार द्वारा तैयार किया गया । इस मौक़े पर कॉलेज की प्रधानाचार्य मोनिका सक्सेना ने कहा बालदिवस के मौके पर लगने वाले बाल मेले के कार्यक्रम से स्कूली बच्चों में अपने अंदर छुपी कला को उभारने का मौका मिलता है साथ ही इस तरह के आयोजनों से उनमें पढ़ाई के साथ साथ नई ऊर्जा उत्पन्न होती है । कालेज की अध्यापिका डॉ सीमा सिद्दीकी ने बताया इस बालमेले में बच्चों द्वारा जो स्टॉल लगाए गए हैं उसमे उनकी कला को प्रदर्शित किया गया है । साथ ही सीमा सिद्दीकी द्वारा मेले में आये सभी मेहमानों को धन्यवाद दिया गया और स्कूली छात्रओं का उत्साहवर्धन भी किया गया ।