Breaking News

China : मोदी का नेतृत्व कमाल का

बीजिंग। डोकलाम विवाद, भारत की सख्ती और पाक की नजदीकियों के बावजूद China चीन ने मोदी के करिश्माई नेतृत्व को कमाल का बताया है।

सरकारी थिंक टैंक China

प्रमुख सरकारी थिंक टैंक China का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तहत भारत की विदेश नीति आक्रामक और मुखर हो गई है। इसमें जोखिम लेने की क्षमता बढ़ी है।

  • चाइना इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (सीआइआइएस) के वाइस प्रेसिडेंट रोंग यिंग ने कहा है कि ।
  • पिछले तीन वर्षों में भारत की कूटनीति ने विशिष्ट एवं अद्वितीय मोदी डॉक्ट्रिन (मोदी सिद्धांत) का निर्माण किया है।
  • यह नए हालात में बड़ी ताकत के रूप में भारत के उभरने की रणनीति है।
  • सीआइआइएस चीन के विदेश मंत्रालय से जुड़ा है।
  • थिंक टैंक की पत्रिका में प्रकाशित लेख में रोंग ने भारत के चीन, दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के साथ संबंध ।
  • अमेरिका एवं जापान के साथ करीबी संबंध पर नजर डाली है।
  • रोंग राजनयिक के तौर पर भारत में काम कर चुके हैं।
  • उन्होंने कहा है कि मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति तेजी से मुखर हो रही है।
  • और आपसी फायदे पेश कर रही है।

Yaman : एक फिर बिगड़े हालात

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...