Breaking News

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तबियत अचानक बिगड़ी, पिछले 600 दिनों से नहीं किया कोई भी विदेश दौरा

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सेहत को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है।विदेशी दौरों के प्रति जिनपिंग की उदासीनता से भी इन अटकलों को बल मिल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीनी राष्ट्रपति ने पिछले 600 दिनों से एक बार भी विदेशों का दौरा नहीं किया है। वह इससे पहले 18 जनवरी, 2020 को म्यांमार के दौरे पर गए थे। इसके बाद से वह देश से बाहर नहीं गए।

स्वास्थ्य कारणों से जिनपिंग अब अधिक से अधिक वार्ता टेलीफोन पर कर रहे हैं। उक्त अवधि में उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों समेत करीब 60 राष्ट्राध्यक्षों से टेलीफोन पर वार्ता की।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि राष्ट्रपति जिनपिंग चीन में अमेरिकी विदेश मंत्री, सिंगापुर के प्रधानमंत्री, डेनिश प्रधानमंत्री के साथ बैठकों को बिना कोई कारण बताए स्थगित कर चुके हैं।

About News Room lko

Check Also

मैं सबसे भाग्यशाली अभिनेत्री हूं : Adah Sharma

Entertainment Desk। अदा शर्मा (Adah Sharma) अपनी पहली फिल्म 1920 से लेकर द केरल स्टोरी ...