लखनऊ। मोहर्रम सहित अन्य जुलूसो को शान्ति पूर्वक संपन्न कराने में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ अपनी अहम भूमिका निभाने वाले नागरिक सुरक्षा प्रखंड महानगर लखनऊ के सभी पोस्ट वार्डनो, डिप्टी पोस्ट वार्डनो, सेक्टर वार्डनो, सन्देश वाहको, आरक्षित वार्डनो, आईसीओ सहित स्टाफ आफिसरों को बधाई देते हुए पोस्ट वार्डन वेद प्रकाश सिंह बताया कि सभी के सहयोग व वार्डनो को समय समय पर दिशा निर्देश प्रदान करने वाले चीफ वार्डन लखनऊ अमरनाथ मिश्रा, उप नियंत्रक लखनऊ अनिता प्रताप, डिप्टी चीफ वार्डन गुरप्रीत सिह सेठी, सहायक उप नियंत्रक प्रखंड महानगर रेखा पांडे, ममता शास्त्री, स्टाफ ऑफीसर टू चीफ वार्डन ऋतुराज रस्तोगी के नेतृत्व मे एक बार फिर से सिविल डिफेंस प्रखंड महानगर लखनऊ ने सफलता पूर्वक सभी जुलूस बादशाहनगर चौराहा महानगर पर कैंप लगाकर संपन्न कराए।
इसका नेतृत्व पोस्ट वार्डन वेद प्रकाश सिंह और अजय मौर्य कर रहे थे। जिसमें आईसीओ उमेश कुमार चांदना, डॉ मीरा मिश्रा, राहुल वर्मा, हीरा लाल वर्मा, पोस्ट वार्डन श्याम सिंह, विमल किशोर वर्मा, प्रदीप शर्मा, अश्वनी कुमार एवं सेक्टर वार्डन दीपक भट्टाचार्य, रेखा रानी, विपिन मिश्रा, राजेश शाह, सत्यवीर वाल्मीकि, उर्मिला कटियार, विजय सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार शुक्ला, डॉ अर्चना सक्सेना, सुमन लता, अंजलि त्रिपाठी, विजय कुमार, प्रकाश सिंह, आकाश राज यादव, सोमेंद्र बिष्ट, अमन कुमार मौर्य, उदय शंकर, मनीष रावत, शिवाक्ष शर्मा, अजय शुक्ला, प्रदीप यादव सहित अन्य सभी वार्डन साथी बधाई के पात्र है, सभी को बधाई।
👉कई प्रदेशों और नेपाल तक के मरीजों के लिए उम्मीद की किरण हैं बनारस के ये अस्पताल