लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में “स्वच्छता ही सेवा 2014” पखवाड़ा के अंतर्गत कुलपति प्रो एनबी सिंह के संरक्षण में एक शपथ ग्रहण तथा रैली का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ नलिनी मिश्रा तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामदास, डॉ पूनम चौधरी, डॉ अभय कृष्णा, डॉ जफरुन नकी तथा डॉ श्वेता अग्रवाल द्वारा किया गया।
राजधानी दून में घी को लेकर उठ रहे सवाल, 40 से अधिक ब्रांड, 200 से लेकर 2000 तक दाम
कार्यक्रम में कुलपति द्वारा समस्त प्रतिभागियों को “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा हमारे देश के लिए हमारे जीवन शैली में स्वच्छता की बहुत आवश्यकता है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और हमारे जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत और आसपास सफाई रखनी चाहिए तथा दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक करते रहना चाहिए।
Please also watch this video
कुलसचिव डॉ महेश कुमार द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। माननीय कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की। रैली द्वारा विश्वविद्यालय परिसर से लेकर आसपास के क्षेत्रो के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में वित्त अधिकारी साजिद आज़मी, उप कुलसचिव दीप्ति मिश्रा तथा अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश जनमानस तक पहुंचाया गया।