Breaking News

Heavy बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट

मुंबई। बुधवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में Heavy भारी तेजी नजर आई है। सुबह 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दिन के अंत में भारी बढ़त के साथ बंद हुआ है। बुधवार को सेंसेक्स जहां 403 अंकों की तेजी के साथ 35,756 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 131 अंकों की तेजी के साथ 10,735 पर बंद हुआ है।
निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 40 हरे और 10 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.45 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.70 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स Heavy बढ़त के साथ

सुबह के 9 बजकर 18 मिनट पर सेंसेक्स भारी बढ़त के साथ 194 अंकों की तेजी के साथ 35,547 पर और निफ्टी 60 अंकों की तेजी के साथ 10,665 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स की बात करें तो 46 हरे और 4 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.54 फीसद और स्मॉलकैप 0.58 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। गौरतलब है कि मंगलवार को सेंसेक्स 145 अंकों की गिरावट के साथ 35,352 पर और निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ 10,604 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हालः दिन के करीब साढ़े 9 बजे निफ्टी ऑटो 0.36 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.59 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.48 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.27 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.85 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.48 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.81 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

 

About Samar Saleel

Check Also

‘चिप निर्माण के लिए अरबों डॉलर की सब्सिडी देना सही नहीं’, पूर्व RBI गवर्नर ने की आलोचना

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने चिप निर्माण पर भारत की ओर ...