Breaking News

स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ समापन

चाचौड़ा। भारत सरकार पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के निर्देशानुसार 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2018 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया गया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता संदेश ग्राम पंचायत के माध्यम से ग्रामीणों को एवं शालाओं के माध्यम से छात्रों को सुनाया गया। साथ ही सरपंच सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई कार्य किया गया जिसमें शाला के शिक्षकों आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता सहायिका द्वारा भी अपने अपने विभाग के सार्वजनिक भवनों में साफ सफाई कार्य कराकर सहयोग प्रदान किया।

स्वच्छता ही सेवा : व्यक्तिगत संवाद कर किया प्रेरित

स्वच्छता प्रेरकों एवं सचिव रोजगार सहायक के माध्यम से मॉर्निंग इवनिंग फॉलोअप कर शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे ग्रामीणों को शौचालय का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही घर घर जाकर ग्रामीणों से व्यक्तिगत संवाद कर लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं अस्वच्छता से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में समझाया गया।

इस कार्य में आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता ने भी सहयोग प्रदान किया। इसके साथ ही स्वच्छता विषय पर शासकीय महाविद्यालय चाचौड़ा में प्रोफेसर आरसी घावरी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम स्वच्छता प्रेरणा गीत एवं भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र की शासकीय शालाओं में स्वच्छता विषय पर शिक्षक के मार्गदर्शन मे बच्चों द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रकार स्वच्छता जागरूकता के साथ साथ 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत मृगवास में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2018 का समापन हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चाचौड़ा विधायक ममता मीना रही एवं अध्यक्षता मृगवास सरपंच कन्या बाई द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि विधायक ममता मीना द्वारा स्वच्छता विषय पर अपना सारगर्भित एवं विस्तृत उद्बोधन दिया गया जिसमें शौचालय निर्माण के साथ साथ उसके उपयोग एवं प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अपने घर से लगा कर गांव तक संपूर्ण स्वच्छता एवं साफ सफाई रखने हेतु आह्वावान किया गया।

छात्रों ने स्वच्छता विषय पर प्रेरणा गीत

कार्यक्रम में एसडीएम जे.के. गुप्ता, सी.ई.ओ. पंकज दरोटिया, प्रोफेसर आरसी घावरी, नायब तहसीलदार डॉ अमित सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही महाविद्यालय चाचौड़ा के छात्रों द्वारा स्वच्छता विषय पर प्रेरणा गीत प्रस्तुत किये। इसके उपरान्त जनपद पंचायत अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों को मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान हेतु प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदाय कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की व्यवस्था ग्राम पंचायत मृगवास सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं बनवारी लाल बैरागी उपसरपंच द्वारा की गई, संचालन नंदराम अहिरवार ब्लॉक समन्वयक द्वारा किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अतुल शर्मा, बीआरसी दशरथ सिंह मीना, बीपीओ भगवान सिंह मीना, बीडीओ किरण प्रजापति, एई केके गोस्वामी, अरविंद महेश्वरी, हरज्ञान सिंह गुर्जर, बाबूलाल सेन ,हरि बहादुर मीना, रामसेवक मीना, बृनारायण मीना आदि जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के एडीईओ, ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव ग्राम रोजगार सहायक के साथ-साथ क्षेत्र के बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

विष्णु शाक्यवार
विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

चेन्नई सेंट्रल से भाजपा उम्मीदवार विनोज ने की पीएम की तारीफ, कहा- हमें उनकी कार्यशैली पर भरोसा है

लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही भाजपा ने पांचवी सूची भी जारी कर दी। इसमें ...