लखनऊ में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टी 20 मैच से पहले आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतरत्न श्री अटल बिहारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम Lucknow का उद्घाटन किया। उन्होंने गणेश वंदना के साथ स्टेडियम के उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ दिनेश शर्मा , खेलमंत्री चेतन चौहान, चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री आशुतोष टंडन समेत उत्तर प्रदेश की पूरी कैबिनेट मौजूद रही।
योगी : Lucknow के विकास में अटल जी..
लखनऊ के अटल बिहारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय जगत में उत्तर प्रदेश अब बड़ी छलांग लगा रहा है। उत्तर प्रदेश नई-नई ऊंचाईयों को छू रहा है। पीपीपी मॉडल पर बनने वाला यह स्टेडियम लखनऊ में नई संभावनाओं को जन्म देगा।
ये भी पढ़ें – Pune में खुला अनोखा ग्लोबल ग्रिल बुफे रेस्तरां बोनसाउथ
इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि,”अटल जी ने लखनऊ को एक विशेष पहचान दिलाई है। यहाँ के विकास को अटल जी ने आगे बढ़ाया था। यही कारण है कि इकाना स्टेडियम का नाम अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम रखा गया है।
ये भी पढ़ें – टी-20 मैच से पहले जरूर जानें आज का Traffic diversion