गोरखपुर. जनपद प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आए हुए लोगों से मुलाकात कर उनकी शिकायते सुनी और उन्हें निस्तारण के भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रात्री विश्राम के बाद दूसरे दिन आज सुबह पूजा अर्चना और योग साधना के बाद रविवार सुबह गोशाला पहुंचकर गौवंशों की सेवा की।
इसके बाद समर्थको के साथ ही बड़ी संख्या पहुंचे फरियादियों की एक एक कार बाते सुनीं और मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
दिव्यांगों के कार्यक्रम में होंगे शामिल
इसके बाद श्री योगी देवरिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लिए निकल पड़े। जहां उनके द्वारा दिव्यागों को ट्रायसाइकिल आदि का वितरण किया जएगा। इसके बाद सलेमपुर में उपकरण कैंप का उद्घाटन करने के बाद गोरखपुर लौट आयेंगे।
शाम को लखनऊ के लिए करेंगे प्रस्थान
गोरखपुर में दोपहर तीन बजे आरएसएस की एक बैठक में शामिल होने के बाद जीडीए में विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करने के पश्चात शाम को वापस लखनऊ के लिए रवाना प्रस्थान करेंगे।
रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल