Breaking News

सीएम योगी ने की नए युग की शुरुआत

लखनऊ। देश में यूपी कई मामलो में आज नंबर एक स्टेट बना है। यूपी की योगी सरकार ने यूपी को नंबर- 01 बनाने के साथ, कई पायदानों पर कई कीर्तिमान भी बनाये है। जैसे: कोरोना टेस्टिंग में यूपी नंबर एक, पीएम आवास बनाने में, शौचालय निर्माण में, ऋण वितरण, अनाज वितरण जैसी अनेको जनहित की योजनाओं को बेहतर व प्रभावी ढंग से लागू करने में यूपी नंबर एक बन गया है।

इसी क्रम में अब लखनऊ नगर निगम के 200 करोड़ रुपए के मुंसिपल बांड की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लिस्टिंग करा कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहरी स्थानीय निकायों में एक नए युग की शुरुआत कर दी है। निकायों के बांड सूचीबद्ध होने से जनता के लिए बुनियादी सुविधाएं जुटाने में आर्थिक तंगी नहीं झेलनी पड़ेगी और इन निष्क्रिय से दिखने वाले निकायों की छवि में भी बड़ा सुधार होगा।

ऐसे तमाम मकड़जाल में उलझे नगर निगम, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए लखनऊ नगर निगम ने बड़ी लकीर खींचकर दिखाई है। यहां के अफसरों ने आय-व्यय में संतुलन साध कर जिस तरह निवेशकों का भरोसा जीता है, वह सबके लिए प्रेरणादाई है।

 शाश्वत तिवारी राजनितिक संपादक

    शाश्वत तिवारी
राजनीतिक संपादक

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...