Breaking News

इटली जा रहा है सीएमएस छात्र दल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) का पांच सदस्यीय छात्र दल पन्द्रह दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सीआईएसवी यूथ मीटिंग में प्रतिभाग हेतु इटली जायेगा। यह अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग इटली के शहर मिलान में आयोजित की जा रही है, जिसमें कई देशों के छात्र दल अपने टीम लीडर के नेतृत्व प्रतिभाग कर रहे हैं।

👉यूपी में भीषण गर्मी और लू ने किया जीना मुहाल, हीट स्ट्रोक जारी रही लोगो की जान, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

इटली रवाना होने वाले सीएमएस राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका आंचल जेटली कर रही हैं जबकि छात्र सदस्यों में जायना अली, मोहम्मद बाबर खान, अविका श्रीवास्तव एवं कनिष्का केसरवानी शामिल हैं।

इटली जा रहा है सीएमएस छात्र दल

श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग का आयोजन इंग्लैण्ड की चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सम-सामयिक विषयों पर विभिन्न देशों के बच्चों के विचारों को प्रमुखता देना एवं शान्ति-शिक्षा की विचारधारा को बढ़ावा देना है।

👉फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर लगातार बढ़ता जा रहा विवाद, राइटर मनोज मुंतशिर को मिली पुलिस सिक्योरिटी

इस 15-दिवसीय मीटिंग के दौरान विभिन्न देशों के छात्र शांति शिक्षा के प्रमुख बिन्दुओं विभिन्नता, विद्रोह समाप्ति, मानवाधिकार एवं सस्टेनेबल डेवलपमेंन्ट आदि पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे, साथ ही मित्रता, सौहार्द, आपसी भाईचारे से ओतप्रोत एक नई विश्व संस्कृति का निर्माण भी करेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की:  रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में ...