Breaking News

उत्तराखंड में नहीं सुधर रहे हालात, श्रीनगर के दो गांव में बादल फटने से मचा हाहाकार

उत्तराखंड में पौड़ी जिले के श्रीनगर में दो गांव में बादल फटने की घटना हुई। जोगड़ी और रैतपुरा गांव में बादल फटने से खेतों को भारी नुकसान हुआ है।क्षेत्र में पैदल रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सड़कें बहने और पुल टूटने की वजह से ट्रैफिक बाधित हो रहा है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तराखंड में बीते तीन दिन से मौसम खराब बना हुआ है। आज भी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है। इन जिलों में ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत अधिक बारिश की संभावना है।

 हरिद्वार में  दोपहर बाद गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान तक पहुंच गया। जलस्तर बढ़ने के बाद भीमगोडा बैराज के गेट खोल दिए। गंगातटीय इलाकों और बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे पहाड़ी क्षेत्रों के लिए एहतियात बरतने वाले हैं।

About News Room lko

Check Also

श्रीलंका की जेल से रिहा हुए 5 भारतीय मछुआरे

चेन्नई। श्रीलंका नौसेना द्वारा हिरासत में लिए गए 5 भारतीय मछुआरों को बुधवार को भारत ...