Breaking News

Coca-Cola जल्द बन सकता है “Desi Coca-Cola”

हो सकता है ये खबर पढ़ने में थोड़ा अजीब लग रहा हो ,पर यही सच है। क्योंकि ऐसा हम नहीं बल्कि Coca-Cola India और दक्षिण- पश्चिम एशिया के अध्यक्ष टी कृष्णकुमार कह रहे हैं।

देसी वाला Coca-Cola

शीतल पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी कोका कोला देश में अपने कारोबार का विस्तार करने के नए नए तरकीब ला रही। बाजार में स्थानीय चीज़ों के बढ़ते मांग को देखते हुए कंपनी ने अगले कुछ सालों में अपने पोर्टफोलियो के दो- तिहाई हिस्से का स्थानीयकरण करने जा रही रही है।

देशी पेय पदार्थ और फलों का जूस भी लाएगी कोकाकोला

कोका कोला इंडिया और दक्षिण- पश्चिम एशिया के अध्यक्ष टी कृष्णकुमार के अनुसार कंपनी का विचार है की वह एक अवधि के बाद उसके दो- तिहाई ऐसे उत्पाद हो, जोकि स्थानीय उत्पादों पर आधारित हों।

  • वर्तमान में कोका कोला के करीब 50 प्रतिशत पेय पदार्थों भारत में तैयार और बेचे जाते हैं।
  • इनमें थम्सअप, लिमका, माजा जैसे स्थानीय ब्रांड शामिल हैं।

 

ये भी पढ़े-

https://samarsaleel.com/international-news/business-tycoons-daughter-dies-in-plane-crash/

 

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...