लखनऊ। खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता क्लब, स्वीप कमेटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में चरणबद्ध तरीके से विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का नया संस्करण खून चुसवा- योगी
जिसमे छात्राओं द्वारा मतदान हेतु शपथ ग्रहण करना,मतदाता जागरूकता पर हस्ताक्षर अभियान चलाना, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम महाविद्यालय स्तर पर किए गए। साथ ही महाविद्यालय ने लखनऊ विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर आलोक कुमार राय के साथ मिलकर एक बड़े स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया।
इसी क्रम में आज महाविद्यालय के द्वारा महाविद्यालय के मुख्य गेट से लेकर चौक चौराहे तक एक रैली निकाली गई तथा लोगों से मतदान करने की अपील की गई। साथ ही लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करने के संबंध में निर्मित किए गए, विशेष निमंत्रण कार्ड भी वितरित किये गये और आज के इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही इस मतदाता जागरुकता कैंपेन की भी समाप्ति की गई।
मतदाताओं से कहा गया कि यदि हम मत देने की जहमत ही नहीं उठाना चाहते है तो हमे सरकार से प्रश्न भी नहीं करने चाहिए। संपूर्ण कार्यक्रमों की श्रृंखला कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अंशु केडिया के निर्देशन में संपन्न की गई।