Breaking News

कमान अस्पताल : प्रसूति संबंधी आपात स्थितियों के प्रबंधन पर दो दिवसीय सीएनई का समापन

कमान अस्पताल

लखनऊ। प्रसूति संबंधी आपात स्थिति टूर डे वर्क स्टेशन के प्रबंधन पर कंटीन्यूइंग नर्सिंग एजुकेशन (सीएनई) के दूसरे दिन की शुरुआत डॉ चंद्रावती प्रोफेसर एमेरिटस प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, केजीएमयू, डॉ मंजू शुक्ला, सेवानिवृत्त प्रोफेसर केजीएमयू, डॉ फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज ऑफ इंडिया (FOGSI) की प्रीति कुमार और जॉन हॉपकिंग प्रोग्राम फॉर इंटरनेशनल एजुकेशन इन गायनोकोलॉजी एंड ऑब्स्टेट्रिक्स (JHPIEGO) के वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार डॉ दिनेश सिंह, मेजर जनरल शक्ति वर्धन, एमजी मेडिकल, मध्य कमान और मेजर जनरल पंकज पी राव, कमांडेंट, कमान अस्पताल, मध्य कमान, लखनऊ द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला के उद्घाटन के साथ हुई।

कमान अस्पताल👉यूपी में बढ़ते कोरोना के बीच सख्ती, भर्ती होने वाले सभी मरीजों की कोविड जांच अनिवार्य

इस अवसर पर वरिष्ठतम प्रसूति विशेषज्ञ डॉ चंद्रावती को मेजर जनरल शक्ति वर्धन द्वारा सम्मानित किया गया और जनरल पंकज पी राव द्वारा आभार व्यक्त किया गया। पोस्ट पार्टम हेमरेज (पीपीएच) पर वैचारिक सत्र आयोजित किए गए।

कमान अस्पताल

👉अपनी ही सरकार से नाराज हुए सचिन पायलट, 11 अप्रैल को करने जा रहे ये काम

इसके बाद पीपीएच और नियोनेटल रिससिटेशन प्रोटोकॉल के प्रबंधन पर कौशल कार्य केंद्र आयोजित किए गए। इसके बाद समापन सत्र हुआ जहां प्रतिनिधियों ने उल्लेख किया कि कुल मिलाकर सीएनई बहुत ज्ञानवर्धक और लाभकारी था।

कमान अस्पताल

👉उत्तराखंड : चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा, जानिए सबसे पहले

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू में टीबी मुक्त भारत कैंपेन का सघन प्रशिक्षण

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन कार्यक्रम-एनटीईपी के ...