रायबरेली। कांग्रेस का 136 वां स्थापना दिवस सोमवार को पार्टी कार्यालय तिलक भवन पर परम्परागत तरीके से मनाया गया। ध्वजारोहण और संगोष्ठी आयोजित हुई।इस मौके पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के साथ ही कांग्रेस संदेश पदयात्रा निकाली गयी । जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास में महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल, इन्दिरा गांधी आदि सभी महापुरूषो के पद चिन्हो पर चलकर देश की उन्नति व किसानों के हितो के लिए कार्य करना पड़ेगा।
शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस ने देश को स्वतंत्र कराने में अपनी महत्वपूर्ण भमिका निभाई थी एवं भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में कांग्रेस की नीतियों और विचार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। तिलक भवन से शहीद चौक तक कांग्रेस पदयात्रा निकाली गई।जिसमें मुख्यरूप से प्रदेश महासचिव, प्रभारी अवध जोन विवेकानंद पाठक, ओपी श्रीवास्तव, अनूप बाजपेयी, पद्मधर सिंह, शिवानंद मौर्या, मो.अनवर पठान, विजयशंकर अग्निहोत्री, निर्मल शुक्ल, सईदुल हसन, महेशचन्द्र श्रीवास्तव, नौशाद खतीब, अशोक कुमार सिंह, राकेश सिंह राना, चन्द्र प्रकाश बाजपेई, आर.के.िंसह, घनश्याम शुक्ला, कल्याणचन्द्र श्रीवास्तव, कल्याणचन्द्र श्रीवास्तव, श्रीमती शैलजा सिंह, हाफिज रियाज, जितेन्द्र शुक्ला, आयुष द्विवेदी, अनिल मिश्रा, राजकुमार दीक्षित, सूर्य कुमार बाजपेई, पंकज सोनकर, मुन्ना घोसी, प्रमोद पाण्डेय, मुकेश कुमार, राजेश पासी, विनोद सिंह, मनोज त्रिवेदी के साथ ही पार्ट्टी् के अनेक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा