Breaking News

कांग्रेस का दावा- परिवार नियोजन में सफल राज्यों को ही परिसीमन से उठाना पड़ेगा नुकसान

नई दिल्ली:  लोकसभा सीटों के परिसीमन को लेकर कांग्रेस कहा है कि यह प्रक्रिया उन राज्यों को दंडित करेगी, जिन्होंने परिवार नियोजन को सफलतापूर्वक लागू कर जनसंख्या वृद्धि दर पर लगाम लगाई है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को एक सोशल मीडिया पर पोस्ट में दावा किया कि तमिलनाडु, केरल और प. बंगाल जैसे राज्यों में लोकसभा सीटें कम हो सकती हैं, जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार को फायदा होगा।

रमेश के अनुसार, 2026 की अनुमानित जनसंख्या के आधार पर परिसीमन होने पर तमिलनाडु को 8, केरल को 8, आंध्र प्रदेश-तेलंगाना 8, ओडिशा को 3, प. बंगाल को 4, कर्नाटक को 2, हिमाचल को 1, पंजाब को 1 और उत्तराखंड को 1 सीट का नुकसान हो सकता है। वहीं, यूपी को 11, बिहार को 10, राजस्थान को 6, एमपी को 4, झारखंड को 1, हरियाणा को 1, गुजरात को 1, दिल्ली को 1 और छत्तीसगढ़ को 1 सीट का लाभ हो सकता है। असम, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र का कोई नुकसान या लाभ नहीं होगा।

रमेश ने कहा, जिन राज्यों ने परिवार नियोजन और कुल प्रजनन दर को सफलतापूर्वक घटाया, उन्हें ही सजा मिलेगी। यह राष्ट्रीय नीति के लक्ष्य को कमजोर करने जैसा है। उन्होंने मार्च 2019 में मिलान वैष्णव और जेमी हिंटसन के अध्ययन का हवाला दिया, जिसमें 2001 और 2011 की जनगणना के आंकड़ों के आधार पर 2026 की जनसंख्या अनुमान लगाया गया था।

About News Desk (P)

Check Also

‘अमेरिका के साथ व्यापार समझौते में बाजार तक पहुंच बढ़ाने पर फोकस’, लोकसभा में बोले केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली:  भारत और अमेरिका व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। सरकार ने मंगलवार ...