Breaking News

कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बोले- ‘U.P में सफल रहा भारत बंद’

किसानों के एलान के बाद बीते 8 दिसंबर को भारत बन्द किया गया था। ऐसे में हाल ही में भारत बंद के सन्दर्भ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपना पक्ष रखा है। हाल ही में उन्होंने कहा कि, ‘आज किसानों के आवाहन पर हुए भारत बन्द को सभी वर्गों का भरपूर समर्थन और सहयोग मिला। आम जनता के साथ-साथ कर्मचारी वर्ग ने भी किसानों के पक्ष में अपने प्रतिष्ठानों में काम बन्द कर भारत बन्द का समर्थन किया। उ.प्र. में भारत बन्द पूरी तरह सफल रहा।’

Lallu

इसी के साथ उन्होंने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि, ‘किसानों के आन्दोलन के चलते भयभीत योगी सरकार ने दमन की सभी सीमाओं को पार करते हुए देर रात्रि से ही जिलों-जिलों में हजारों की संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला एवं शहर अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को उनके आवास पर नजरबन्द या गिरफ्तार कर लिया गया। केन्द्र सरकार किसानों सहित देश के चुने हुए प्रतिनिधियों की आवाज आज दबा रही है। काला कृषि कानून इसलिए लाया जा रहा है ताकि किसानों की अपनी जमीन, अपनी फसल की एमएसपी का अधिकार छीनकर बड़े कार्पोरेट घरानों को सौंपा जा सके।’

इसके अलावा उन्होने किसानों का समर्थन किया और कहा कि, ‘एक तरफ धरती माता के लाल खड़े हैं तो दूसरी तरफ पूंजीपतियों के दलाल खड़े हैं जो इस काले कानून को जबरिया किसानों पर थोपना चाहते हैं जिसे कांग्रेस पार्टी हर कीमत पर रोकने का प्रयास करेगी और माटी के लाल अन्नदाताओं के साथ खड़ी रहेगी। अडानी-अम्बानी कृषि कानून रद्द करने होंगे, इससे कम पर कुछ मंजूर नहीं।’

About Aditya Jaiswal

Check Also

राज्य कर में सालाना 44 करोड़ की मलाईदार कुर्सी के लिए मची होड़, 2210 करोड़ का है सालाना कलेक्शन

लखनऊ:  दो लाख रुपये घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार डिप्टी कमिश्नर के हटने के ...