Breaking News

सिख विरोधी बयान : अरुण जेटली ने पूछा,क्या राहुल अपने ‘गुरु’ Pitroda को निकालेंगे बाहर!

नई दिल्ली। 1984 सिख विरोधी दंगों पर सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के कथित बयान के लिए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि यह ‘अपयश का विषय’ है कि पार्टी को कोई पश्चाताप नहीं है। जेटली ने पूछा कि क्या राहुल गांधी इस बयान के लिए अपने ’गुरु’ को बाहर का रास्ता दिखाएंगे?

सर्वाधिक देशभक्त समुदाय के नरसंहार को

जेटली ने कहा,‘सैम पित्रोदा का 1984 के सिख विरोधी दंगों के संबंध में ‘हुआ तो हुआ’ बयान कांग्रेस पार्टी की तरफ से 1984 के नरसंहार के बारे में पश्चाताप के अभाव को दर्शाता है। कांग्रेस अध्यक्ष क्या अपने ‘गुरु’ को बाहर का रास्ता दिखाएंगे, जिन्होंने 1984 में भारत के सर्वाधिक देशभक्त समुदाय के नरसंहार को खारिज कर दिया है।’

सिख विरोधी दंगों पर पित्रोदा के बयान के लिए

हरियाणा में शुक्रवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सिख विरोधी दंगों पर पित्रोदा के बयान के लिए कांग्रेस पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा,‘कांग्रेस, जिसने अधिकतम समय तक शासन किया वह असंवेदनशील है और यह कल बोले गए तीन शब्दों से प्रकट होता है। ये शब्द यूं ही नहीं कहे गए हैं, ये शब्द कांग्रेस का चरित्र, मानसिकता और मंशा हैं।’

About Samar Saleel

Check Also

कतर से रिहा होकर लौटे सौरभ और उनके पिता ने PM को लिखा पत्र, कहा- उम्मीद थी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली: कतर ने जिन आठ भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मचारियों को मौत की सजा ...